डोहेला महोत्सव 2022 के समापन दिवस पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच से संकल्प लिया है कि मैं जब तक जीवित हूँ खुरई की समृद्धि और विकास के लिए कार्य करता रहूंगा। उन्होंने कहा है कि मैं विश्वास के साथ आपसे वायदा करता हूँ कि अगले दस पंद्रह सालों में खुरई विधानसभा क्षेत्र में किसी को बेरोजगार नहीं रहने दूंगा। उन्होंने कहा कि डोहेला का यह मैदान देवस्थान है, जहां आज हम सब बैठे हैं। आपने जब मुझे पहली बार चुना था। उसी दिन से खुरई के विकास की यात्रा की शुरुआत हुई थी और तेजी से विकास हुआ भी, पर अभी और विकास करने की जरूरत है। खुरई के गणमान्य प्रतिनिधियों ने डोहेला महोत्सव के मंच पर मंत्री भूपेंद्र सिंह को उत्कृष्ट मंत्री का अवार्ड मिलने पर नागरिक अभिनंदन किया।
मशहूर गायक उदित नारायण और उनकी टीम के गायकों की साँस्कृतिक प्रस्तुतियों का दर्शकों ने जम कर लुत्फ लिया। डोहेला महोत्सव में प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर उदित नारायण ने पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा काम करेंगा, तेरे नाम हमने किया है जीवन अपना सारा सनम, पहला नशा पहला खुमार और खईके पान बनारस वाला जैसे गानों की प्रस्तुति दी।