गढ़ाकोटा सागर/ श्रीराम साहू
भारत में मनोरंजन के प्रकारों में प्राचीन संस्कृति में विविधता थी आधुनिक युग में फिल्म संस्कृति के चलन के साथ साथ बहुत सारे मनोरंजन के साधन विलुप्त होते गए जिनमें नाटक,थियेटर,रामलीला,स्वांग मंचन आदि अब बिरले ही मिलते है। जबकि फिल्म उद्योग में माल्टिफ्लेक्स के दौर में एकल टाकीज सिनेमा के बुरे दिन आ गए है और फिल्मों के प्रति रुझान कम हो गया है ऐसा लगने लगा है। भारतीय फिल्म उद्योग की शुरुवात में प्रारंभिक फिल्मों में बिना आवाज वाली फिल्म , ब्लेक एंड व्हाइट फिल्म के दौर से ही धार्मिक पौराणिक महत्व के विस्यो में फिल्म बनाई जाती थी। उसके साथ साथ अन्य सामाजिक विषय और शुद्ध मनोरंजन वाली ड्रामा,हास्य और मारधाड़ वाली फिल्मों का दौर भी आया। परन्तु एक समय तक धार्मिक फिल्म हमेशा हिट सुपर हिट ब्लॉक बस्तर की गारंटी रही थी। फिर आया गुलशन कुमार की टी सीरीज की धार्मिक फिल्मों का दौर जिसमे लगातार दशकों तक धार्मिक सनातनी फिल्म आती रही । वैसे भी जय संतोषी माता फिल्म की सफलता की चर्चा पचास साल बाद भी होती है की वह फिल्म कितनी बड़ी हिट सुपर हिट रही थी। परन्तु फिल्म निर्माता निर्देशक गुलशन कुमार की निर्मम हत्या के बाद धार्मिक फिल्म बनना लगभग बंद हो गया और ना ही मसाला फिल्मों में को धार्मिक गीत हो ऐसा दिखना बंद हो गया । परन्तु पॉपकॉर्न फिल्म ने पुनः धार्मिक फिल्म बनाने का बीड़ा उठाया और निर्माता डी एन साहू जी, और यू के साहू जी ने साहू समाज की परम आराध्य देवी और भगवान श्रीकृष्ण की भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी जी के धार्मिक सनातनी और त्यागमय तपोमय भक्तिमय जीवन पर आधारित और उनके भक्तो के जीवन पर आधारित कहानी को आधार बनाकर फिल्म बनाने का निर्णय लिया । और बड़े बड़े कलाकार को लेकर बहुत ही कर्ण प्रिय संगीत गीत भजन के साथ बहुत ही सुंदर फिल्म बनाई है। जिसके प्रोमो टेलर ने ही सभी दर्शकों में रुचि जगा दी है सभी को फिल्म के गीत संगीत और प्रोमो टेलर पसंद आ रहे है। और आगामी 5 अप्रैल 2024 के पूरे देश में एक साथ फिल्म रिलीज की घोषणा की गई है। जिसका प्रचार प्रसार स्टार प्रचारक दल लगातार कर रहा है। लगातार सोशल मीडिया पर हर स्थान पर फिल्म का प्रचार हो रहा है। जगह जगह आयोजन हो रहे है । जिनमे हजारों की संख्या में लोग फिल्म के बारे में जान रहे है। सिनेमाघरों में पोस्टर के माध्यम से जानकारी दी जा रही है । दर्शक भक्त और साहू समाज के लोग अग्रिम टिकिट बुकिंग करवा रहे है।
इस अवसर पर पंपलेट प्रिंट करके घर घर वितरण का कार्य भी संचालित है। मध्य प्रदेश के जिला सागर में स्टार प्रचारक श्रीराम साहू पत्रकार , लीलाधर साहू पत्रकार गोरझामर , अनिल साहू , अमित साहू पत्रकार गोरझामर आदि पंपलेट वितरण करके घर घर में मेरी मां कर्मा फिल्म का प्रचार कर रहे है। जिला सागर के नगर गढ़ाकोटा में भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी जयंती समारोह के आमंत्रण पत्र पर फिल्म के रिलीज की सूचना और अपील भी शामिल की गई है जिसमे की सबको जानकारी होती जा रही है। आयोजन समिति और निमंत्रण समिति तहसील गढ़ाकोटा के नगर गांव में जाकर सबको आमंत्रित कर रही हैं । पिछले दिनों मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री और रहली विधान सभा से लगातार नौ बार के भाजपा पार्टी विधायक भैया गोपाल भार्गव से भी सामाजिक जनो ने मुलाकात करके आमंत्रण दिया और फिल्म की चर्चा की एवम निवेदन किया की आप सरकार और मुख्य मंत्री जी से चर्चा करके फिल्म को टैक्स फ्री करवाने की कोशिश करे।
इस अवसर पर जिला प्रचारक श्रीराम साहु ने कहा की यह फिल्म भले ही साहु समाज की आराध्य देवी माता कर्मा देवी के जीवन और उनके भक्तो के जीवन पर आधारित है तो सभी साहू समाज के भक्त बंधु इस फिल्म को देखने सपरिवार जाए साथ ही ये एक सामाजिक धार्मिक और सनातनी विचार धारा कर आधारित फिल्म दशकों बाद आई है जिसके सभी बच्चों और परिवार सहित देखना चाहिए। जिला सागर में प्लेटिनम प्लाजा माल्टिफ्लेक्स में यह फिल्म रिलीज दिनांक से दिखाई जायेगी ये सूचना आ गई है । पूरे देश और प्रदेश में हर जिला नगर में प्रदर्शन हो ऐसा प्रयास लगातार जारी है और फिल्म सफलता प्राप्त करेगी ऐसा विश्वास सभी को है।
