सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड शहर में स्मार्ट रोड कॉरिडोर और कुछ अन्य सडकों का निर्माण कर रही है। अब स्मार्ट रोड फेस-3 में इन सडकों को जोडने वाली करीब एक दर्जन कनेक्टिंग रोड का निर्माण भी कराया जाएगा। इन सडकों की लंबाई 20 किमी से ज्यादा होगी। यह निर्णय सोमवार को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में लिया गया। कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल दीपक आर्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि स्मार्ट रोड कॉरिडोर और स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित की जा रहीं अन्य सडकों के बीच में भी कई छोटी-छोटी सडकें हैं, जो यातायात व्यवस्था बनाए रखने में अहम् भूमिका निभाती हैं। तीसरे फेस में 20 किलोमीटर से ज्यादा लंबी इन 12 से अधिक सडकों का निर्माण भी कराया जाना है। इस प्रस्ताव पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्तीय स्वीकृति दे दी है। सीएस रजत गुप्ता ने कार्यवाही का संचालन किया।
बैठक में कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक आर. पी. अहिरवार, डायरेक्टर्स आरके पांडेय, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से विजय गुप्ता, नबरून भट्टाचार्य, राजेंद्र सिंह ठाकुर, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत मौजूद रहे।