2021 04 19T101838Z 1027301714 RC2YYM9O0PL5 RTRMADP 3 HEALTH CORONAVIRUS INDIA VACCINE 1618852644506 1621491175056 1 e1649053613475
शेयर करें

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन 12 वर्ष से 14 वर्ष के बालिक-बालिकाओं का टीकाकरण 4 अप्रैल सोमवार को आयोजित टीकाकरण सत्र खण्ड स्तरीय पर कुल 276 सत्रों का आयोजन किया जावेगा ।

आमजन से अपील की गई हैं कि वह अपने 12 से 14 वर्ष के आयुवर्ग के बालक/बालिकाओं,को विद्यालयों में टीकाकरण अवश्यक करवायें। प्रथम डोज लगने के 28 दिन पश्चात द्वितीय डोज लगाया जावेगा । कोरोना महामारी से बचाव सिर्फ टीकाकरण ,सुरक्षा कवच हैं ‘‘वैक्सीन निश्चित-जीवन सुरक्षित’’ /‘‘टीका लगवाया,फर्ज निभाया’’ हम सुरक्षित, परिवार सुरक्षित,जिला सुरक्षित।

अगर कोरोना को सिखाना है सबक, तो कोविड अनुरूप व्यवहार -वैक्सीन लगवाने के पूर्व एवं बाद में भी कोविड-19 के निर्देषों का पालन जरूर करें,जैसे – घर से निकलें, मॉस्क पहनकर निकलें, बार-बार हाँथ धोते रहना, दो गज की दूरी एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!