418308767 2275386329324700 4709537865077626597 n
शेयर करें

मध्य प्रदेश बुंदेलखंड सागर के युवा किसान आकाश चौरसिया की सफल मल्टीलेयर फार्मिंग

भारत देश के मध्य प्रदेश बुंदेलखंड के सागर में एक युवा किसान आकाश चौरसिया हैं जिन्होंने पारंपरिक खेती से हटकर एक नई तकनीक विकसित कर कृषि को किया है । वह मल्टी लेयर फार्मिंग के आविष्कारक है जिसमें वह एक ही जमीन से कई लेयर में कृषि कर रहे हैं।
इस तकनीक में मिट्टी की अलग-अलग पर्त पर अलग-अलग फ़सलों की जड़े होती है और उनको फलने का भी ढाँचा बनाकर अलग-अलग स्पेस होता साथ ही फ़सलो का भी चयन करके लगाया जाता है ।


ऐसे आया ,मल्टी लेयर फार्मिंग करने का आइडिया

c89ff3c8 90e3 483b a64d da089d969aec

आकाश चौरसिया ने सागर के कपूरिया ग्राम में अपने खेत में प्राकृतिक जैविक कृषि मल्टीलेयर मॉडल फार्म तैयार किया है। इसमें उन्होंने करीब 3 एकड़ के खेत में इस तकनीक का उदाहरण तैयार किया है। इसके अंदर चार-चार फीट के मिट्टी के बेड बनाए हैं। जंहा एक साथ यह जमीन पांच फसलें ले रहे है। जनतंत्र सेतु न्यूज़ के साथ बातचीत में उन्‍होंने बताया कि उन्हें मल्टी लेयर फार्मिंग का आईडिया शहर में बनी मल्‍टी स्‍टोरी बिल्डिंग और पान की अपनी पेत्रिक फार्मिंग से आया और आज वो इस मल्‍टीलेयर फार्मिंग विकसित कर कार्य कर रहे हैं। इसके जरिये वह कम जगह में ज्‍यादा फसलें उगा लेते हैं। इस तरह की खेती करके वह सालाना लाखों में कमाई कर लेते हैं।

किसानों को दे रहे निशुल्क प्रशिक्षण

9fa565d1 0b3b 4b10 88d6 92497f2ec115 1 edited


आकाश जैविक खेती काफी लंबे से कर रहे है और आज वो किसानों को निशुल्क प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। भारत के लगभग सभी प्रांतों से लोेग उनके यहां जैविक खेती का प्रशिक्षण लेने आते हैं।

वर्तमान में चल रहा एक माह सर्टिफिकेट कोर्स

वर्तमान में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अन्तर्गत क्षेत्रीय जैविक एवं प्राकृतिक जैविक कृषि केंद्र नागपुर द्वारा एक माह का सर्टिफिकेशन कोर्स उन्नत कृषि अभियान परिषद (प्राकृतिक जैविक कृषि फॉर्म ) सागर मध्यप्रदेश में किया जा रहा है ।
इसमें प्राकृतिक जैविक कृषि, मल्टीलेयर कृषि,खाद, बीज, दवाई, कृषि तकनीक,कृषि में यंत्रों का प्रयोग, जैविक प्रमाणीकरण, कृषि उद्योग, शासकीय ऋण व्यवस्था आदि विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जैविक कृषि करने पर मिल चुके कई अवार्ड

download 2

आकाश को इस तरह की तकनीक के साथ जैविक कृषि करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पुरुस्कृत कर चुके है। इसके अलावा उन्हें कई अन्य अवॉर्ड भी मिल चुके है।

ज्योति शर्मा – जनतंत्र सेतु न्यूज़


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!