W 2
शेयर करें

सागर । जिले में छात्रावासी छात्रो को भविष्य में कैरियर चुनने के लिए UDAAN (Unlocking Dreams Of Adolescents Through Awareness And Nevigation) नाम से कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने अभिनव प्रयोग प्रारंभ किया है। जिसमे सीनियर छात्रावासो (कक्षा 9-12 तक) में नवनियुक्त डॉक्टर, पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, चार्टड एकाउन्टेंट, प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं के प्रतिनिधियों के माध्यम से सेवाओ एवं परीक्षा की तैयारी के संबंध में प्रत्येक शुक्रवार को सत्र आयोजित कराया जा रहा है।

उडान कार्यक्रम के अंतर्गत वर्तमान तक जिले के 32 छात्रावासो में यह सत्र आयोजित किये जा चुके है। माह सितम्बर में अभी तक जिले के जूनियर छात्रावासों में डाक्टर्स को सत्र मे सम्मिलित कराया गया। जिसमे उनके द्वारा छात्रो को NEET की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन प्रदाय किया गया एवं अपने अनुभव छात्रो के साथ सांझा किये।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!