वर्षा
शेयर करें

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन देश के उत्‍तर-पश्चिमी हिस्सों और अगले तीन-चार दिन के दौरान मध्यवर्ती क्षेत्रों में मॉनसून सक्रिय रहने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने कहा कि मध्य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, गोवा और गुजरात में कल तक तेज वर्षा जारी रहेगी। विदर्भ, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भी कल तक अत्‍यधिक तेज वर्षा का अनुमान है।


दरअसल, बंगाल की खाड़ी से चल रही हवाएं उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने से उत्तर प्रदेश के गंगा मैदानी इलाकों पर आ रही हैं। इसके साथ ही एक साइक्लोन भी बना हुआ है और मानसून की ट्रफ रेखा भी उत्तर प्रदेश में आकर टिक गई है। इससे उत्तर प्रदेश में आगामी दो दिन मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है, लेकिन यह बारिश जलवायु परिवर्तन के कारण खंडवार बारिश के रूप में होगी।

अगले 24 घंटे में लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, फतेहपुर, हमीरपुर, उरई और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। वहीं कानपुर में हल्की बारिश की ही संभावना है। यह मौसमी गतिविधियां उत्तर प्रदेश में उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से सक्रिय हुई हैं, क्योंकि बंगाल की खाड़ी से चल रही हवाएं अभी तक चीन की तरफ चली जा रही थी और अब उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से सीधे गंगा के मैदानी इलाकों पर आ रही हैं।

दिल्ली एनसीआर में भी बुधवार कोई हुई बारिश से जलभराव की स्थिति आ गई। कई रास्ते पूरी तरह से जलमग्न हो गए। वहीं मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार और रविवार को भारी बारिश की संभावना है।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!