सागरI मित्रता दिवस एकता समिति ने आनंद हर्षोल्लास के साथ मनाया । प्रारंभ में पूर्व कमलचंद जैन शिक्षक ने मंगलाचरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने की । उपस्थित सभी सदस्यों अतिथियों का तिलक लगाकर अब्दुल रशीद भाई ने स्वागत किया।
इस अवसर पर नीलेश समैया ने कहा कि मित्र वह होता है जो सुख-दुख में तत्पर रहकर काम आता है। सुधीर जैन ने कहा बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा सलामत रहे दोस्ताना हमारा पता कोई पूछे तो कहते हम एक दूजे के दिल में रहते हैं।इस अवसर पर अरुण जैन , चंपक भाई जैन, अजीत जैन, नीरज सेठ, संतोष उपाध्याय, संजय जैन बहेरिया, भीमकुमार अग्रवाल, गोपालभाई पटेल ने मित्रता दिवस पर विचार व्यक्त किये। विनोद तिवारी ने अध्यक्षता करते हुए हास्य व्यंग में आज से 50 साल पहले की मित्रता एवं वर्तमान की मित्रता का उदाहरण दिया। राजेंद्र सोनी मामा ने गीत सुनाया कुछ भी नहीं रहता दुनिया में लोगों रह जाती है दोस्ती आवाज में गीत सुनाया ।संचालन संजय शास्त्री ने किया आभार नीलेश समैया प्रकट ने किया।