कार्यालयीन स्तर पर समस्याओं का निवारण
ज्योति शर्मा/सागर । कलेक्टर संदीप जी. आर. ने विभागीय कर्मचारियों की सुविधा के लिए सभी विभाग प्रमुखों को प्रत्येक शनिवार समस्या निवारण शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी विभाग प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण कार्यालय स्तर पर ही किया जा सके। ऐसे सभी प्रकरण जिनका कार्यालय स्तर पर निराकरण किया जा सकता है उनका यथाशीघ्र निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा की कार्यालय या विभाग द्वारा समाधान न मिलने पर ही अधिकारी,कर्मचारी न्यायालय में समस्या लेकर जाता है। अतः हमारा प्रयास होना चाहिए कि ऐसे सभी प्रकरणों को यथोचित रूप से निराकृत किया जाए। उन्होंने कहा की समस्या निवारण शिविर में मुख्यतः न्यायालय में लंबित प्रकरणों के संबंध में चर्चा करें एवं उनका निराकरण करें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सेवानिवृत होने वाले अधिकारी,कर्मचारियों की लंबित देयको का भी निराकरण किया जाए। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर निगम सहित अन्य विभाग के विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शनिवार को अपने-अपने विभागों में समस्या निवारण शिविर लगाऐं और समस्याओं को निराकरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।