सागर । खेल और युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश राज्य कुश्ती अकादमी भोपाल द्वारा वर्ष 2025 हेतु राज्य कुश्ती अकादमी के लिए पूर्व में प्रतिभा चयन ट्रायल प्रथम चरण में दिनॉक 10 जून 2025 को बीना तथा दिनॉक 11 जून को खेल परिसर सागर में आयोजित की गई थी। प्रथम चरण के चयन ट्रायल उपरांत भोपाल कुष्ती अकादमी की अंतिम चयन ट्रायल दिनॉक 09 एवं 10 जुलाई 2025 को तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में आयोजित की जाएगी। चयन ट्रायल में चयनित पहलवानों को कुश्ती अकादमी में प्रवेष दिया जाएगा। जो पहलवान चयन की प्रक्रिया में शामिल नहीं होगे उन्हे कुष्ती की डे-बोर्डिंग में प्रवेष दिया जाएगा। चयन प्रक्रिया में पहलवानों की खाने व रहने की व्यवस्था स्वयं को करनी होगी। सभी पहलवानों को अपने मूल दस्तावेज खेल, आधारकार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, दो पास्पोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आना होगा।
