IMG 20250920 WA0058
शेयर करें

सागर। सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने स्वयं मौके पर उपस्थित होकर एलसी आरओबी 51/2 रेलवे ब्रिज (कैंट कार्यालय और केवी स्कूल नंबर-1, सागर) पर गिर्डर लॉन्चिंग का स्वयं मौजूद होकर रेलवे गिर्डर लॉन्चिंग का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद डॉ. वानखेड़े ने क्रेन के माध्यम से गिर्डर लॉन्चिंग की निगरानी की और निर्माण कार्य को गति देने के लिए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य को दी गई समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। यह रेलवे ब्रिज सागर लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा ।सांसद की सक्रिय भागीदारी और मार्गदर्शन में यह परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि यह पुल अगले दो माह में जनता के आवागमन के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को यातायात की सुविधा मिलेगी और विकास को नई गति प्राप्त होगी। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने सांसद डॉ. लता वानखेड़े के प्रयासों की सराहना की और उनके नेतृत्व में क्षेत्र के विकास के लिए आभार व्यक्त किया। स्कूल का कार्य पूरा हो जाने से यातायात सुलभ होगा बल्कि स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी सुविधा होगी।
इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल जबलपुर एवं भोपाल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एस.एन. बुंदेला, डिप्टी सीईओ भोपाल प्रमोद गुप्ता, वरिष्ठ ए.डी.ई एस एन एम सागर, सीपी मंडलोई ए.एक्स.ई एन ब्रिज जबलपुर धर्मेंद्र मौर्य, ए.एक्स.ई.एन सी सागर, एचडी मीणा एस एस ई डब्लू सागर, अभिषेक एस.एस.ई ब्रिज जबलपुर, अंशुल ददरिया एस.एस.ई. सागर, जीएस परमार एसएस ई पी डब्लू सी दमोह सहित विनोद चौकसे, अक्षत चौकसे, नीलेश उपाध्याय, सहित अन्य नागरिक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!