सागर का सुकून
शेयर करें

निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने सागर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए “सागर का सुकून” नवाचार किया प्रारंभ

सागर I सागर को कचरा मुक्त स्वच्छ सुंदर शहर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नवाचार करते हुए सागर का सुकून नामक पहल को प्रारंभ किया है। सागर का सुकून नवाचार के पहले दिन नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी की टीम ने स्थानीय रहवासियों के साथ मिलकर सयुक्त रूप से लाखा बंजारा झील के चकराघाट और मंदिरों के आसपास साफ-सफाई की। चकराघाट देवी मंदिर के पास एकत्र विसर्जित पूजन सामग्री, जलकुंभी आदि के ढेरों को सभी ने मिलकर कचरा कलेक्शन एवं सफाई वाहनों में भरा और प्रेसर पंप की मदद से घाट को साफ-स्वच्छ बनाया।

dc28fa99 a387 4a60 ac11 9cf5c9ee4056

नगर निगम की इस सफाई पहल में स्थानीय रहवासियों ने भी बढ़चढ़ कर उत्साह के साथ श्रमदान किया। इस सघन सफाई नवाचार से नागरिकों में प्रसन्नता देखने मिली और उन्होने सुकून महसूस करते हुए अपने शहर को स्वच्छ बनाने हेतु संकल्प लिया। सागर के लोगों को सुकून मिले ऐसे कार्यों का क्रियान्वयन नगर निगम के माध्यम से इस नवाचार पहल के तहत सतत् रूप से किया जायेगा। शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने हेतु नगर निगम की इस पहल में सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक और अपेक्षित है। अपने-अपने स्तर पर सागर के सुकून पहल में शामिल होकर रहवासी अपने शहर को स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनायें।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!