सागर ड्रीम्स
शेयर करें

सागरI जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला सागर द्वारा गायन में रूचि रखने वाले नगर की प्रतिभाओं को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सागर ड्रीम्स प्लेटफार्म बनाया गया I इस प्लेटफार्म पर प्रत्येक 15 दिन में थीम विशेष पर गायन का कार्यक्रम किया जावेगा, जिसमें चयनित प्रतिभाओं को प्लेटफार्म पर अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा ।

सागर ड्रीम्स के तहत इस श्रृंखला का तीसरा कार्यक्रम ऐ मेरे प्यारे वतन… पर्ल पब्लिक हाई सेकेन्ड्री स्कूल विवेकानंद वार्ड सागर के माध्यम से जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी परकोटा सागर से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश भक्ति के गीतो की प्रस्तुतियाँ दी जायेगी।

देश भक्ति के गीतो की प्रस्तुतियाँ दी जायेगी

सागर ड्रीम्स श्रृंखला का तीसरा कार्यक्रम ऐ मेरे प्यारे वतन में उम्र 06-14, 15-30 एवं 31 वर्ष से अधिक किसी भी एक श्रेणी में प्रतिभागी प्रस्तुती दे सकेगे। इच्छुक प्रतिभागीगण इस हेतु आपना रजिस्ट्रेशन दिनांक 07.08.2024 तक कर सकेंगे।

प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग दिनांक 07 अगस्त 2024 को प्रातः 12 से कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 218, 219 एवं 220 मे की जावेगी। प्रत्येक श्रेणी में से चयनित 5 से 6 प्रतिभागियो को दिनांक 9 अगस्त 2024 को जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी परकोटा सागर में देश भक्ति के गीतो पर प्रस्तुती देने का अवसर दिया जावेगा।

उल्लेखनीय है कि नगर में पहली बार जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला सागर द्वारा देश भक्ति गीतो पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सभी संगीत प्रेमी इस कार्यक्रम का लाभ उठाये।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!