सागर I सागर में 27 सितंबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम पीसीटी ग्राउंड में रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत देश-विदेश के उद्योगपति पहुंचेंगे। कार्यक्रम के दौरान यातायात शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
इस दौरान यातायात डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी :-
आमजनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित / डायवर्ट मार्ग (समयावधि प्रातः 09 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक):-
- सिविल लाईन चौराहा से पीली कोठी की ओर मार्ग आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा । इमानुअल स्कूल तिराहा से पहलवान बब्बा की ओर जाने वाला मार्ग आमजन हेतु प्रतिबंधित रहेगा। कृष्णगंज तिराहा एवं एमएलबी स्कूल तिराहा से पहलवान बब्बा की ओर जाने वाला मार्ग प्रतिबंधित रहेगा I
- झण्डा चौक से पीटीसी ग्राउण्ड वाला मार्ग आम आवागमन हेत् प्रतिबंधित रहेगा। पीटीसी ग्राउण्ड मुख्य द्वार से एमएलबी स्कूल तिराहा से तहसीलदार बंगला तिराहा से पहलवान बब्बा मंदिर तक का मार्ग (मुख्य कार्यक्रम स्थल के चारों ओर का मार्ग) आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
आमजनता के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग
- सिविल लाईन से कटरा की ओर जाने वाले आमजन सिविल लाईन से केन्ट अथवा जिला पंचायत कार्यालय होकर कटरा की ओर आवागमन कर सकते है।
- कृष्णगंज तिराहा से सिविल लाईन की ओर जाने वाले आमज, कृष्णगंज वार्ड होकर इमानुअल स्कूल से बीएसएनएल कार्यालय मार्ग होकर सिविल लाईन की ओर आवागमन कर सकते है। एमएलबी स्कूल तिराहा एवं झण्डा चौक तिराहा से सिविल लाईन की ओर जाने वाले लोग, लाल स्कूल
- गोपालगंज से होकर काली चरण तिराहा से सिविल लाईन वाले मार्ग का उपयोग कर सकते है।
कार्यक्रम स्थल पर ऐसी रहेगी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव में आने वाले अतिथियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें होमगार्ड कार्यालय ग्राउण्ड, खेल परिसर के बाजू में स्थित ग्राउण्ड, वात्सल्य स्कूल ग्राउण्ड,डीएफओ बंगला के पीछे ग्राउण्ड, इमानुअल स्कूल ग्राउण्ड को पार्किंग के लिए निर्धारित किया गया है।
