सागर। सिद्धत्व फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष शालिनी तिवारी के नेतृत्व में 19 सितम्बर को वृद्ध आश्रम में खाद्य सामग्री एवं दैनिक आवश्यकता की सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ताओं ने सेवा और स्नेह की भावना के साथ वृद्धजनों तक सामग्री पहुँचाई।
सामग्री वितरण के पश्चात शालिनी तिवारी एवं उनकी पूरी टीम ने वृद्धजनों के साथ बैठकर भोजन वितरण भी किया। वृद्धजनों ने इस पहल को सराहते हुए फाउंडेशन की टीम को आशीर्वाद दिया और कहा कि ऐसे प्रयास उन्हें परिवार का स्नेह और अपनत्व का अनुभव कराते हैं। आगामी सप्ताह में वृद्ध जनों की इच्छा अनुसार एक कार्यक्रम करने का शालिनी के द्वारा तय किया गया है इस भावनात्मक सहयोग के लिए सभी वयो वर्ग के लोगों ने शुभाशीष दिया जिससे हम सभी अविभूत हैं।
कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए शालिनी तिवारी ने कहा –”हमारे समाज में वरिष्ठ नागरिक अनुभव और संस्कारों का खज़ाना हैं। उनकी सेवा करना न केवल हमारा कर्तव्य है बल्कि यह हमें मानवीय मूल्यों से जोड़ता है। सिद्धत्व फाउंडेशन समाज के हर कमजोर वर्ग के लिए निरंतर कार्य करता रहा है और शिक्षा, स्वास्थ्य व सेवा के क्षेत्र में आगे भी इस तरह के आयोजन करता रहेगा।” संस्था की इस पहल को सभी सदस्यों ने सराहा और इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।इस अवसर पर अध्यक्ष शालिनी तिवारी (जिला सागर) के साथ कार्यकारिणी सदस्य आशीष तिवारी, प्रियांश तिवारी, अंकिता चौबे, भारती मिश्रा, स्वाति सिंह परिहार, प्रेक्षा नायक, पुष्पा कुशवाहा एवं डॉ. श्वेता नेमा उपस्थित रहे और उन्होंने इस सेवा कार्य में सक्रिय योगदान दिया।