नाट्य
शेयर करें

सागर । रवीन्द्र भवन सागर में जारी अन्वेषण नाट्य समारोह 2024 के दूसरे दिन 9 सितंबर को शाम 7 बजे से युवा नाट्य मंच दमोह के कलाकारों ने ‘शादी का प्रस्ताव’ नामक नाटक का मंचन किया। एंटोन चेखव द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन राजीव अयाची ने किया।
शादी का प्रस्ताव नाटक में लोमोव नामक एक युवक विवाह का प्रस्ताव लेकर नतालिया नामक लड़की के यहां जाता है जहां बातों ही बातों में उपजी परिस्थितियों से हास्य-व्यंग के साथ उन लोगों का स्वार्थ बनावटीपन और लालच भी निकल कर सामने आता है। इस नाटक के माध्यम से लेखक एंटोन चेखव दुनिया के दिखावेपन को बखूबी प्रस्तुत करते हैं वे आज स्वार्थ में लिपटे रिश्ते या रिश्तों में लिपटे स्वार्थों को लादे तथाकथित आधुनिक लोगों के सतहीपन को दिखाते हैं। रिश्तों में भावनात्मक रूप से जुड़ने के बजाय लोग धन और पैसे से जुड़ते हैं। कैसे संपन्न परिवारों का लालच उनके बच्चों को धनी परिवारों से शादी करने के लिए मजबूर करता है, ‘शादी का प्रस्ताव’ नाटक का निष्कर्ष यही दर्शाता है।
नाटक में मंच पर चूवोकोव की भूमिका में राजीव अयाची, लोमोव की भूमिका में बृजेंद्र राठौर, नतालिया के रोल में शिवानी वाल्मिक, पीटर की भूमिका में अनिल खरे और सोफिया के रूप में दीक्षा सेन ने अभिनय किया। मंच पार्श्व के कलाकारों में संगीत संयोजन देवेश और राजेश श्रीवास्तव का, मंच परिकल्पना राजीव अयाची की, ध्वनि संयोजन पंकज चतुर्वेदी का, मंच व्यवस्था राजबहादुर अग्रवाल एवं हरिओम खरे की, प्रकाश संयोजन संजय खरे का, वेशभूषा अमृता जैन और नयन खरे का, रूपसज्जा अनिल खरे, अमृता जैन व दीक्षा सेन का, मंच सामग्री पारस गर्ग, अहकाम ख़ान, अनुनय व अनुभव श्रीवास्तव, हर्ष विश्वकर्मा एवं तन्नू चौरसिया का, और प्रचार-प्रसार वैभव नायक का रहा।
नाटक के मंचन के दौरान कलाकारों के अभिनय व चुटीले संवादों ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। दर्शकों ने विभिन्न दृश्यों पर तालियां बजाकर कलाकारों की भरपूर सराहना की। नाटक के अंत में पात्र परिचय के साथ ही आयोजक संस्था अन्वेषण थिएटर ग्रुप की ओर से इसके अध्यक्ष रवीन्द्र दुबे ‘कक्का’ ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर नाटक के निर्देशक राजीव अयाची व दमोह से आई टीम का सम्मान किया। नाटक के प्रदर्शन के दौरान रवींद्र भवन में डां दिवाकर मिश्रा, राजेन्द्र दुबे कलाकार, राजकुमार रैकवार, डां पंकज तिवारी, हरिसिंह ठाकुर के साथ ही बड़ी संख्या में नगर के नाट्य दर्शक उपस्थित रहे। यहां उल्लेखनीय है कि अन्वेषण नाट्य समारोह 2024 के तीसरे व अंतिम दिन आज 10 सितंबर को भोपाल से आयी नवनृत्य नाट्य संस्था के कलाकार तरुण पांडेय के निर्देशन में प्रेम जनमेजय हास्य नाटक ‘सोते रहो’ का मंचन करेंगे। अन्वेषण परिवार ने शहर के रंगदर्शकों से समारोह के तीसरे दिन के नाटक में भी उपस्थित होकर उसका आनंद लेने की अपील की है


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!